सीएम सिक्योरिटी में तैनात कमांडो की बैरक में गोली लगने से मौत
देहरादून। सीएम सिक्योरिटी में तैनात कमांडो की सरकारी बैरक में गोली लगने से मौत हो गई। वीरवार दोपहर हुई इस घटना से सीएम आवास समेत आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। आरंभिक सूचनाओं में बताया जा रहा कि जवान ने छुट्टी मांगी थी। घटना को इसी संदर्भ में खुदकुशी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी यह कहना मुश्किल है कि एके-47 से गोली असावधानीवश चली या ये खुदकुशी है।

मूल रूप से पौड़ी जनपद निवासी कांस्टेबल प्रमोद रावत मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बतौर कमांडो तैनात था। बुधवार रात उसने ड्यूटी भी की। वीरवार सुबह वह ड्यूटी निपटाकर अपने सरकारी आवास (बैरक) में चला गया। आवास, राजभवन और सीएम आवास के बीच ही स्थित है। दोपहर दो बजे के आसपास अचानक गोली चलने की आवाज से वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर जवान प्रमोद मृत मिला।

एडीजी अभिनव कुमार और देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर का कहना है कि घटना की विभिन्न पहलुओं से जांच की जा रही है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि गोली किन परिस्थितियों में चली। जहां तक छुट्टी का सवाल है तो वह 16 जून से मांगी गई थी, जो स्वीकृत भी है। किसी अन्य तरह के तनाव की बात भी सामने नहीं आई है। प्रमोद 2007 में पुलिस में भर्ती हुआ था।

