संतुष्ट नहीं हुए सीएम धामी तो खुद खौलाई ठेले पर चाय, चुस्की से पहले बोले, ‘एक समोसा भी दो’
नैनीताल। मंगलवार की सर्द सुबह। उस पर नैनी झील का किनारा। सामने ठेले पर चाय के पतीले से उड़ाती भाप। ऐसे में कौन भला खुद को चाय की चुस्कियां लेने से रोक सकता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी नहीं रोक पाए खुद को। ठंडी सड़क और आसपास मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। ठेले पर चाय खौलती देखी, तो चुस्कियां लेने पहुंच गए। ठेले वाले से गुफ्तगू करने लगे। सीएम को देख ठेले वाला भी चाय को ‘स्पेशल’ बनाने में जुट गया।
चाय वाले से बोले, ‘अरे यार, थोड़ा कम पकी है अभी ये…’
सिर पर गर्म टोपी, गले में मफलर डाले धामी चाय वाले के बगल में पहुंच गए। चाय खौल रही थी। ठेलेवाला ईलायची-अदरक वगैरह कूटने में लगा था। सीएम ने पूछा, ‘अदरक है?’ ठेलेवाला बोला, ‘अदरक, ईलायची और कालीमिर्च सबकुछ हैं।’ धामी बोले, ‘अरे वाह।’ फिर उनकी नजर खौलती चाय की ओर गई। उसके रंग से वे कुछ संतुष्ट नहीं दिखे। चाय ‘कड़क’ चाहिए थी। लिहाजा, धामी चाय के पतीले में रखी कड़छी चलाने लगे। साथ ही ठेलेवाले से बोले, ‘अरे यार, थोड़ा कम पकी है अभी ये..।’ अदरक कूटने में मगन चायवाले ने आश्वस्त करने का प्रयास किया। बोला, ‘कोई नहीं, पक जाएगी।’ सीएम बोले, ‘नहीं पकी…।’ चाय वाले ने दोहराया, ‘पक जाएगी।’ इस पर सीएम बोले, ‘वैसे मैने भी बहुत पकाई है चाय…घर में।’
चाय पीने की तैयारी हुई, तो सीएम धामी की नजर ठेले पर रखी फेन (सूखा समोसा) पर पड़ी। बोले, ‘एक समोसा भी दो।’ साथ के किसी व्यक्ति की आवाज आई ‘फेन वाला।’ धामी बोले, ‘हां, फेनवाला। बचपन में बहुत खाते थे।’ मुख्यमंत्री और उनके साथ मौजूद लोगों ने चाय की चुस्कियां लीं। तभी काशीपुर के कुछ पर्यटक और उनके बच्चे भी चाय पीने ठेले पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इन पर्यटक परिवारों से नैनीताल शहर के पर्यटन क्षेत्र के बारे में फीडबैक लिया। फिर स्वयं ही पर्यटकों की चाय के पैसे चायवाले को दिए। इसके बाद लोगों से मिलते-मिलाते वे आगे बढ़े।
मॉर्निंग वॉक पर बच्चों संग खेला क्रिकेट, दिए टिप्स
इससे पहले मॉर्निंग वॉक के दौरान डीएसए खेल मैदान में कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते दिखे। धामी खुद भी क्रिकेट के शौकीन हैं। सो, अपने को रोक नहीं पाए। बच्चों के बीच पहुंचे। कुछ शॉट खेले…। बच्चों से बात की। कुछ टिप्स दीं। बच्चों और वहां मौजूद लोगों के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों ने उनसे नैनीताल खेल मैदान को दुरुस्त कराने और खेल सुविधाओं को बढ़ाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके पास खेल मैदान और खेल सुविधाओं के संबंध में प्रस्ताव आया है। इस पर अमल किया जा रहा है।
सफाई-कर्मियों से मुलाकात कर दिया समस्याओं के हल का आश्वासन
उन्होंने सड़कों पर साफ-सफाई कर रहे पर्यावरण मित्रों से भी मुलाकात की। उनसे उनका हाल-चाल और समस्याएं जानीं। साथ ही आश्वस्त भी किया कि समस्याओं का जल्द निस्तारण किया जाएगा। मॉर्निंग वॉक पर निकले मुख्यमंत्री धामी के साथ इस दरमियान मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू, नैनीताल भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, भावना शाह, दया किशन पोखरिया आदि भाजपाई भी मौजूद रहे।