आपदा प्रबंधनउत्तराखंडगढ़वाल मंडलछात्र-युवास्कूल

अंथवाल गांव के बच्चों ने सीखा आपदा प्रबंधन, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिया गया डेमो

घनसाली। टिहरी जिले के विभिन्न विद्यालयों में दिए जा रहे आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण की श्रृंखला में भिलंगना ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत पट्टी हिंदाव के स्कूलों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया।

वीरवार को अंथवाल गांव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की और से छात्र-छात्राओं को आपदा से बचाव के टिप्स देने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।

छात्र-छात्राओं समेत 90 लोग हुए आपदा से बचाव के प्रति जागरूक

छात्र- छात्राओं को इस दौरान जागरूक करते हुए आपदा, आपदा के प्रकार, भूकंप, भूस्खलन, त्वरित बाढ़, वनाग्नि सहित आपदा पूर्व, आपदा के दौरान और आपदा के पश्चात उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी गई। खोज-बचाव उपकरणों की जानकारी, आपातकालीन स्ट्रेचर बनाने, प्राथमिक उपचार, सीपीआर की जानकारी के साथ राज्य व जिले के आपातकालीन केंद्र के टोलफ्री नंबरों की जानकारी दी गई। उन्हें स्कूल परिसर के सुरक्षित स्थानों और निकासी मार्गों की भी जानकारी दी गई। 90 छात्र-छात्राओं और विद्यालय कर्मियों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया।       

जीआईसी मथकुड़ी सैण में भी डीडीएमए ने स्टूडेंट्स को दिया प्रशिक्षण

इससे पूर्व बुधवार को इसी क्षेत्र के  राजकीय इंटर कॉलेज मथकुड़ी सैण में भी छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें छात्र-छात्राओं समेत 318 लोगों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में आपदा के दौरान उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी का डेमो दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *