मुख्य सचिव ने सचिवालय सेवा के कार्मिकों की ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार करने के दिए निर्देश
देहरादून। उत्तराखंड सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा, महासचिव राकेश जोशी और सयुंक्त सचिव जगत सिंह डसीला ने शुक्रवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शिष्टाचार भेट की। संघ के नेताओं ने मुख्य सचिव से सचिवालय सेवा के कार्मिकों के लिए पारदर्शी स्थानांतरण पॉलिसी लागू करने का आग्रह किया। मुख्य सचिव ने इस संबंध में दूरभाष पर सचिवालय प्रशासन के सचिव दीपेंद्र चौधरी को तत्काल स्थानांतरण पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार कर मंत्रिमंडल के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
सचिवालय संघ के नेताओं ने इलेक्ट्रिक बस मिलने पर जताया सीएस का आभार
इससे पूर्व संघ के नेताओं ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सचिवालय कर्मियों के आवगमन के लिए इलेक्ट्रिक बस की व्यवस्था होने पर आभार जताया। उन्होंने 19 फरवरी को सचिवालय से बस के संचालन के अवसर पर सचिवालय संघ के अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य सचिव को आमंत्रित किया।

