प्रदेशभर में आस्था के पर्व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास
देहरादून। प्रदेश में पहाड़ से मैदान तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास छाया है। बुधवार को काफी बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धापूर्वक जन्माष्टमी मनाई। आस्थावानों ने व्रत रखा और श्रीकृष्ण पूजन किया। राज्यभर में तमाम मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जन्माष्टमी का पर्व दो दिन मनाया जा रहा है। वीरवार को भी जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसी दिन सरकारी अवकाश भी घोषित है।

झांकियां देखने उमड़े लोग, रंग-बिंरगी रोशनी में नहाए मंदिर
राजधानी देहरादून में सहारनपुर चौक स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर, राजा रोड स्थित गीता भवन, दर्शनलाल चौक स्थित पंचायती मंदिर, आराघर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, किशननगर चौक स्थित राधा कृष्ण मंदिर, करनपुर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, पटेलनगर स्थित श्यामसुंदर मंदिर, हनुमान चौक स्थित हनुमान मंदिर, नेहरू कॉलोनी स्थित सनातन धर्म मंदिर और धर्मपुर स्थित शिवमंदिर को रंग-बिरंगी लड़ियों और बल्बों से सजाया गया है। मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजी हैं। सैकड़ों की संख्या में लोग झांकियां देखने पहुंचे।
पुलिस लाइन में आयोजित हुई मनोहारी सांस्कृतिक संध्या
जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में दशकों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देर शाम मनोहारी सांस्कृतिक संध्या हुई। कार्यक्रम में पुलिसजन, उनके परिजन व अन्य दर्शक देर रात तक श्रीकृष्ण भक्ति के रंग में सराबोर रहे। बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल गुरमीत सिंह, विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का श्रीगणेश किया।

सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रमों की श्रृंखला मंुबई से आए इंडिया गॉट टैलेंट के प्रतिभागी क्रेजी हूपर ग्रुप की गणेश वंदना प्रस्तुति से आगे बढ़ी। देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने भजन ‘कृष्ण भयो अवतार…’ की प्रस्तुति दी। डांस इंडिया डांस में प्रतिभागी रहे ब्लैक राइडर ग्रुप, लोकगायक दर्शन फरस्वाण, इंडिया गॉट टैलेंट के प्रतिभागी भैरवाज ग्रुप, लोक गायक इंदर आर्य, पुलिस मार्डन स्कूल, आरटीसी, गुरूकल डांस एकेडमी हरिद्वार के कलाकारों ने भी देर तक समा बांधे रखा।

