सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से, बोर्ड ने घोषित की डेट शीट
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) ने सत्र 2023-24 के फाइनल एग्जाम की तारीखें घोषित कर दी है। 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा-2024 का आरंभ 15 फरवरी को होगा। परीक्षाएं क्रमशः 13 मार्च और 2 अप्रैल को संपन्न होंगी।
10वीं के एग्जाम 13 मार्च और 12वीं की 2 अप्रैल को होंगी समाप्त
सीबीएसई ने मंगलवार शाम को विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया। बोर्ड की ओर से अपनी वेबसाइट पर अपलोड गई डेटशीट के मुताबिक 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 को आरंभ होकर 13 मार्च को संपन्न होंगी। वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी 15 फरवरी 2024 को ही आरंभ होंगी और 2 अप्रैल को समाप्त होंगी। बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का कार्यक्रम पहले ही घोषित कर चुका है, जो 1 जनवरी 2024 से आरंभ हो रही है। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। जबकि, दूसरी पाली सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी।