पूर्व सीएम हरीश रावत को सीबीआई ने अस्पताल में कराया नोटिस तामील, मुख्यमंत्री ने भी की मुलाकात
देहरादून। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उन्हें तीन दिन पहले ऊधम सिंह नगर जिले में हुई कार दुर्घटना के बाद यहां जौलीग्रांट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को सीबीआई टीम उन्हें चल रही जांच के सिलसिले में नोटिस तामील कराने और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनकी कुशलक्षेम पूछने अस्पताल पहुंचे।

सीबीआई की टीम के अस्पताल पहुंचकर नोटिस तामील कराए जाने की जानकारी स्वयं पूर्व सीएम रावत ने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, ‘आज जौलीग्रांट हॉस्पिटल में मेरे स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एक बड़ी महत्वपूर्ण संस्था भी आई। सीबीआई के दोस्त आए और उन्होंने मुझो एक नोटिस सर्व किया, तो मुझे बड़ा ताज्जुब हुआ। मैने कहा, जिस दिन हॉस्पिटल में लोग स्वास्थ्य का हालचाल पूछने आ रहे हैं, तो सीबीआई को लगा होगा फिर कहीं मुझसे देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा और लोकतंत्र को कुछ ज्यादा खतरा है, इसलिए हॉस्पिटल में ही उन्होंने मुझे नोटिस सर्वे किया, वाह सीबीआई।’
गौरतलब है कि आज ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अस्पताल पहुंचकर उनसे मिले। नई दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री धामी ने शुक्रवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हिमालयन हॉस्पिटल का रूख किया। मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल में भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

