उत्तराखंडअपराधगढ़वाल मंडलदेश-दुनियान्यूज विंडो

नीलकंठ मार्ग पर महिला का शव मिलने का मामला: दो महिलाओं ने ड्राइवर के साथ दुपट्टे से गला घोटकर की थी हत्या, तीनों गुड़गांव से गिरफ्तार   

यमकेश्वर (पौड़ी)। महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव नीलकंठ मंदिर मार्ग पर फेंकने के मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को पौड़ी पुलिस ने हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया। मृतक महिला भी हरियाणा की रहने वाली थी, जिसे ऋषिकेश व नीलकंठ घुमाने के बहाने लाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

नीलकंठ पैदल मार्ग पर 25 मई को धांधला पानी से पुलिया खेत के रास्ते पर झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिला था। महिला के गले में दुपट्टा बंधा था। पुलिस का मानना था कि महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को झाड़ियों में फेंका गया। लक्ष्मणझूला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू की। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने लक्ष्मणझूला थाने के प्रभारी निरीक्षक को हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। पुलिस के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती महिला की शिनाख्त की थी। 

आसान नहीं थी शिनाख्त, सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी नंबर से पहुंची पुलिस हत्यारोपियों तक

पुलिस टीमों ने विभिन्न जिलों में महिला का फोटो व पंपलेट भेजने के साथ ही शिनाख्त का प्रयास किया। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को 24 मई को उक्त महिला और उसके साथ कुछ लोग नीलकंठ मंदिर में दर्शन के पश्चात करीब 12 बजे पैदल मार्ग से लक्ष्मणझूला की तरफ जाते दिखे। कई अन्य कैमरे चेक करने पर पुलिस को एक फुटेज मिला, जिसमें एक पुरूष व तीन महिलाएं हरियाणा नंबर की एसयूवी गाड़ी से जानकीपुल के पास उतरते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने 27 मई को हरियाणा नंबर की उक्त गाड़ी को गुड़गांव के फाजिलपुर मानेश्वर में पकड़ लिया। गाड़ी स्वामी अशोक ने पुलिस को बताया कि 24 मई को वह अपने ड्राईवर अमित के साथ ऋषिकेश गए थे। उनके साथ परिचित ओमवीर व उसकी रिश्तेदारी वाली तीन अन्य महिलाएं भी थीं। ऋषिकेश से वापस आते हुये ओमवीर के साथ दो महिलाएं वापस गाड़ी में आई थीं। उन्होंने यही बताया कि अनीता नाम की महिला अपनी रिश्तेदारी में ऋषिकेश ही रुक जाएगी। 

संबंधों को लेकर महिलाओं ने पाल ली थी अनीता से रंजिश, नीलकंठ दर्शन के बहाने बुनी हत्याकांड की साजिश 

एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि अशोक से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने 35 वर्षीय ओमवीर पुत्र राजकुमार निवासी फारूख नगर गुड़गांव, 35 वर्षीय ममता उर्फ अनीता देवी पत्नी महेंद्र यादव निवासी गिरिडीह व 30 वर्षीय बबीता देवी पत्नी रंजीत यादव निवासी गिरीडीह को मंगलवार को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि जिस महिला का शव मिला, उसका नाम 28 वर्षीय अनीता देवी पत्नी उमेश यादव निवासी करमपुर जिला गिरीडीह था। आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके बबीता के पति रंजीत के साथ संबंध थे, जिस कारण रंजीत पत्नी बबीता से मारपीट करता था। इसके चलते बबीता और बबीता की ननद ममता उर्फ अनीता काफी परेशान रहती थीं। रंजीत की बहन ममता उर्फ अनीता गुडगांव में घरों में खाना बनाने का काम करती है। एक कोठी में उसका संपर्क ओमवीर पुत्र राजकुमार निवासी फारूक नगर जिला गुड़गांव हरियाणा से हुआ, जो वहां ड्राइवर था। ओमवीर, ममता उर्फ अनिता और बबीता ने अनीता पत्नी उमेश को मारने की योजना बनाई। 

पुलिस के अनुसार, ममता ने पहले अपने भाई रंजीत, भाभी बबीता, मृतका अनीता और बच्चों को सेक्टर 15 गुडगांव अपने पास बुलाया और फिर नीलकंठ दर्शन का प्लान बनाया। ओमवीर ने पड़ोसी अशोक से यह कहकर गाड़ी मांगी कि वह अपने परिवार के साथ नीलकंठ जा रहा है। अशोक अपने ड्राईवर अमित के साथ इनको लेकर ऋषिकेश आया और इन चारों को जानकीपुल पार्किंग में छोड़ दिया। अशोक व अमित गंगा स्नान के लिए जानकीपुल के पास ही रुक गए।  नीलकंठ दर्शन के पश्चात वापसी में पैदल मार्ग पर बबीता, ममता उर्फ अनिता व ओमवीर ने अनीता की ममता के दुपट्टे से गला घोटकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद ये लोग वापस जानकीपुल पहुंचे और अशोक के साथ हरियाणा नंबर की गाड़ी से वापस गुड़गांव चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *