मसूरी-धनोल्टी मार्ग पर कार खाई में गिरी, मां और मौसा की मौत, बेटा घायल
मसूरी। धनोल्टी मार्ग पर मंगलवार शाम एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में महिला का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना बताघाट पुलिस चौकी से 5-6 किलोमीटर आगे सुआखोली और मसराना के बीच हुई। सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस, फायर सर्विस और सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। सबसे पहले घायल युवक को रेस्क्यू कर मसूरी के कम्युनिटी हॉस्पिटल भिजवाया गया। युवक ने बताया कि वाहन में उसकी मां और मौसा भी थे। इसके बाद रेस्क्यू टीमें ने खाई में तलाश शुरू की तो महिला घायलावस्था में मिलीं, जिन्हे सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि, युवक के मौसा की मौत खाई में ही हो चुकी थी। उनके शव को भी देर शाम निकल लिया गया।
मसूरी पुलिस के अनुसार, घायल 26 वर्षीय युवक मयंक नौटियाल पुत्र विवेकानंद नौटियाल उत्तरकाशी के धनारी धारकोट का रहने वाला है। उसकी 52 वर्षीय मां रेशमी नौटियाल और उनियाल गांव (टिहरी) निवासी 42 वर्षीय मौसा संदीप उनियाल पुत्र प्यारेलाल की मृतक के तौर पर शिनाख्त हुई है।

