गुमखाल के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दिल्ली से शादी में पौड़ी आ रहे थे सवार
पौड़ी। दिल्ली से विवाह समारोह में शामिल होने पौड़ी आ रहे लोगों की कार गुमखाल के पास अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में कार सवार 3 व्यक्तियों को एसडीआरएफ ने घायलावस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसडीआरएफ ने तीनों घायलों को खाई से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के एसडीआरएफ को सतपुली पुलिस चौकी ने सूचना दी कि गुमखाल से लगभग एक किलोमीटर आगे सतपुली की ओर एक कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना प्राप्त होते ही मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के साथ एसडीआरएफ टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतर कर कार सवार तीनों लोगों को घायलावस्था में मुख्य मार्ग तक पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया।
एसडीआरएफ के अनुसार, उक्त वैगनआर कार (DL 3C BU 3488) में सवार तीनों लोग दिल्ली से पौड़ी एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे। गुमखाल से आगे एक बैंड पर कार अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों की पहचान विनोद शर्मा पुत्र शांति लाल, निवासी-रामपानी, जिला- गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), दीवान सिंह रावत पुत्र पतम सिंह, निवासी- तरला एडा, पौड़ी और अवतार सिंह रावत पुत्र कृपाल सिंह, निवासी- पौड़ी के तौर पर हुई है।

