दुर्घटनाउत्तराखंडगढ़वाल मंडल

मोरी से देहरादून आ रही कार यमुना किनारे गहरी खाई में गिरी, छह की मौत, मृतकों में तीन एक ही परिवार के

नैनबाग। टिहरी जिले की नैनबाग तहसील क्षेत्रांतर्गत अगलाड पुल के नजदीक कार गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक निवासी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई और एक भाई की पत्नी भी शामिल है। कार मोरी से देहरादून जा रही थी। मंगलवार रात हुए हादसे का पता बुधवार दोपहर बाद चला। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें शवों को निकालने में जुटी हैं।

यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर मंगलवार देर रात टिहरी जिले की नैनबाग तहसील क्षेत्र में हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आल्टो कार (यूके07-9647) में सवार 6 लोग मंगलवार रात मोरी से देहरादून के लिए चले। रात करीब 1 बजे दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर अगलाड पुल से 1 किलामीटर पहले नैनबाग की ओर अचानक अनियंत्रित होकर कार गहरी खाई में यमुना नदी किनारे गिर गई। इस घटना का पता रात नहीं चला। जब सुबह तक भी उक्त लोग अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर लगाया दुर्घटनास्थल और मृतकों का पता

सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह पुलिस टीम लापता कार की तलाश में जुटी। पुलिस ने मोबाइल फोन की ट्रेकिंग की, तो आखिरी लाकेशन दुर्घटनास्थल के पास की मिली। इस पर पुलिस और नैनबाग तहसील से राजस्व टीमें मौके पर पहुंचकर तलाश में जुटीं। दोपहर देहरादून के सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ भी बुला ली गई। इसके बाद व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दोपहर बाद पुलिस को यमुना किनारे गहरी खाई में कार और शव बिखरे मिल गए। कार के परखच्चे उड़ चुके थे।

युवक को ईलाज के लिए देहरादून ले जा रहे थे पत्नी और बड़ा भाई, तीनों की मौत

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान प्रताप पुत्र श्यामसुख (30 वर्ष), राजपाल पुत्र श्यामसुख (28 वर्ष), जसीला पत्नी राजपाल (25 वर्ष), वीरेंद्र पुत्र प्रेमलाल (28 वर्ष), विनोद पुत्र शेरिया (35 वर्ष) सभी निवासी मौताड़ ब्लॉक मोरी उत्तरकाशी और मुन्ना पुत्र रूपदास (38 वर्ष) ग्राम देवती ब्लॉक मोरी उत्तरकाशी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, राजपाल की तबियत खराब होने के कारण उसे उसकी पत्नी जशीला और बड़ा भाई प्रताप इलाज के लिए देहरादून लेकर जा रहे थे। तीनों की इस हादसे में मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *