रायपुर-थानो मार्ग पर भिडंत के बाद कार में लगी आग
देहरादून। रायपुर-थानो मार्ग पर रविवार शाम दो कारों के बीच भिडंत हो गई। टक्कर के बाद एक कार में आग लग गई और पलक झपकते ही वह पूरी तरह जलकर कबाड़ में बदल गई। हालांकि, कार सवार किसी तरह सुरक्षित निकल गए।
दुर्घटना रायपुर-थानों मार्ग पर भोपालपानी स्थित फ्लाईओवर पर हुई। बताया गया है कि एक आई-ट्वेंटी कार रायपुर की ओर से थानों की तरफ जा रही थी। भोपालपानी फ्लाईओवर पर विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ उसकी भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक कार में आग लग गई। कार सवारों ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक कार खाक हो चुकी थी। देर शाम तक रायपुर पुलिस कार सवारों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही थी।

