पौड़ी के एकेश्वर में आमने-सामने भिड़ीं बसें, 22 यात्री घायल
पौड़ी। सोमवार सुबह एकेश्वर के नजदीक दो बसों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 22 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची सतपुली पुलिस व एसडीआरएफ ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया और बसों को हटाकर मार्ग आवाजाही के लिए खुलवाया।
सतपुली पुलिस और एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू, घायल हंस फांडेशन हॉस्पिटल में भर्ती
पौड़ी पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना राजस्व क्षेत्रांतर्गत एकेश्वर रोड पर सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे हुई। किसी व्यक्ति ने बसों की भिड़ंत की सूचना डीसीआर (जिला पुलिस कंट्रोल रूम) को दी। वहां से थाना सतपुली को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी थाने का फोर्स और एसडीआरएफ की यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। वहां बसों की टक्कर में घायल यात्रियों को तत्काल निकाला गया। मेडिकल टीम की मदद से कुछ घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया, जबकि अन्य को सतपुली स्थित हंस फाउंडेशन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोटद्वार-चौबट्टाखाल के बीच चलती हैं दोनों बसें
पुलिस के अनुसार, सुबह कोटद्वार से बस सं.-यूके 15पीए 0241 सवारियां लेकर चौबट्टाखाल जा रही। वहीं दूसरी ओर, बस सं.- यूके 15पीए 0825 चौबट्टाखाल से यात्रियों को लेकर कोटद्वार आ रही थी। ऐकेश्वर के पास एक मोड़ पर दोनों बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया, जिसे बसों को हटवाकर खुलवाया गया।

