ऋषिकेश से लंबगांव जा रही यात्रियों से भरी बस नरेंद्रनगर मार्ग पर पलटी, दो गंभीर
नरेंद्रनगर। ऋषिकेश से लंबगांव जा रही यात्रियों से भरी बस शनिवार सुबह सड़क पर पलट गई। इस दुर्घटना में दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। कुछ अन्य यात्रियों को भी हल्की चोटें आई हैं।

नरेंद्रनगर पुलिस के अनुसार दुर्घटना सुबह करीब 9:20 बजे ऋषिकेश-चंबा-गंगोत्री हाईवे-94 पर हुई। ऋषिकेश से यात्रियों को लेकर टिहरी जिले के लंबगांव के लिए चली बस (UK07 PC 0430) भद्रकाली से लगभग 3 किलोमीटर नरेंद्रनगर की ओर सड़क किनारे पलट गई। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बस पलटते ही वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी और यात्रियों को निकलने में जुट गए।
सूचना पाकर कुछ ही देर में भद्रकाली चौकी, ऋषिकेश कोतवाली, नरेंद्रनगर थाने का फोर्स, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की रेस्क्यू टीमें और 108 सेवा की एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं।

रेस्क्यू टीमों में लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकाला। दो यात्रियों की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें एम्स भेजा गया। कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं, जिन्हे प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस के अनुसार, बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। गनीमत यह रही कि बस सड़क से बाहर नहीं हुई, जिससे भीषण हादसा टल गया।

