उत्तराखंडमुद्दाराजनीति

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को दी मूल निवास-भूकानून के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती

हल्द्वानी। मूल निवास और भू-कानून के मुद्दे पर रविवार को यहां निकाली गई महारैली के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आंदोलनकारी नेताओं के निशाने पर रहे। ‘मूल निवास-भूकानून समन्वय संघर्ष समिति’ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंच से उन्हें इस मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दी। संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि महेंद्र भट्ट ने मूल निवास को लेकर चल रहे आंदोलन से जुड़े लोगों को विकास विरोधी और माओवादी कह कर एक बार फिर अपनी अज्ञानता का परिचय दिया है। डिमरी ने कहा कि दिल्ली में बैठे हाईकमान की कठपुतली महेंद्र भट्ट में यदि साहस है, तो वे मूल निवास और भू-कानून के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे लोगों के साथ खुली बहस करके दिखाएं।

संघर्ष समिति विश्वविद्यालयों में युवाओं से करेगी संवाद, गांव-गांव चलेगा जन-जागरण अभियान

समन्वय समिति के संयोजक डिमरी ने बताया कि मूल निवास-भूकानून आंदोलन को और व्यापक बनाने के लिए जल्द ही अगले कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी। इस मुद्दे पर आंदोलन को प्रदेशभर में विस्तार दिया जाएगा। बहुत जल्द ठोस कार्यक्रम बनाकर पूरे प्रदेश में जन जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। डिमरी ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से समिति विभिन्न कार्यक्रम करेगी, जिसके तहत गांव-गांव जाने से लेकर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में जाकर युवाओं से संवाद किया जाएगा। इस बाबत जल्द ही विस्तृत रूपरेखा घोषित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *