उत्तराखंडआदेश-निर्देशकुमाऊं मंडल

बनभूलपुरा हिंसा: आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ पुत्र मोइद समेत लुकआउट नोटिस जारी, पांच और दंगाई गिरफ्तार

हल्द्वानी। बनभूलपुरा में बीते 8 फरवरी की शाम अतिक्रमण ध्वस्त करने संबंधी सरकारी कार्रवाई के भीड़ की ओर से की गई हिंसा के मामले में दंगाइयों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वीरवार को पुलिस ने पांच दंगाइयों को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच, घटना में शामिल आरोपी अब्दुल मलिक और उसके पुत्र अब्दुल मोइद की फरारी को देखते हुए उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

बवाल के मामले में अब तक 42 आरोपी हो चुके गिरफ्तार  

नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने वीरवार को जानकारी दी कि बनभूलपुरा हिंसा मामले में अब तक 42 दंगाइयों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। पूर्व में 37 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए थे। वीरवार को 22 वर्षीय मोहम्मद इस्तकार उर्फ जब्बा पुत्र मोहम्मद अल्ताफ निवासी लाईन नं.-8 बनभूलपुरा, 29 वर्षीय शरीफ उर्फ पाचा पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी लाईन नं-12 बनभूलपुरा, 21 वर्षीय आदिखान पुत्र परवेज खान निवासी किदवई नगर बनभूलपुरा, 30 वर्षीय मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद युसुफ निवासी सफदर का बगीचा बनभूलपुरा और 33 वर्षीय हुकुम रजा पुत्र वाहिद रजा खान निवासी लाईन नं-8 निवासी वारसी कॉलोनी जवाहरनगर को गिरफ्तार किया गया। 

बनभूलपुरा के अलग-अलग क्षेत्रों में 2 से 7 घंटे तक की दी गई ढील 

इस बीच, कर्फ्यूग्रस्त बनभूलपुरा में वीरवार को सुबह 9 से 11 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई। जबकि, गौजजाली, रेलव बाजार, एफसीआई गोदाम क्षेत्र में यह ढील सुबह 9 से शाम 4 बजे तक दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने आवश्यक सामान की खरीदारी की। प्रशासन ने आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति के अलावा हेल्प डेस्क की भी शुरुआत की है। बोर्ड परीक्षाओं व कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं की अनुमति के लिए एडमिट कार्ड को मान्य किया गया।

डीएम ने किया विभिन्न क्षेत्रों का दौरा, लोगों से व्यवस्थाओं के बारे में लिया फीडबैक

नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने वीरवार शाम बनभूलपूरा क्षेत्र के लाइन नं.-17, नई बस्ती, गांधीनगर, बनभूलपुरा थाना और मलिक का बगीचे क्षेत्र का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि बनभूलपुरा क्षेत्र की आम जनता से प्रशासन की ओर से मिल रही आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लिया गया। निरीक्षण के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एबी बाजपेयी, एसडीएम पारितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *