तीर्थाटनदेवभूमि दर्शनसमाज-संस्कृति

बाबा विश्वनाथ-मां जगदीशिला डोली पहुंची गैरसैंण, दर्शनों के लिए उमड़ पड़े ग्रामीण

गैरसैंण। टिहरी की घनसाली तहसील के ग्यारहगांव-हिंदाव क्षेत्र की प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ-मां जगदीशिला डोली यात्रा राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण पहुंची तो दर्शनों के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।

पूर्व मंत्री व यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में डोली उत्तराखंड भ्रमण पर है। डोली ने कुमाऊं मंडल के बाद अब गैरसैंण के रास्ते गढ़वाल मंडल में प्रवेश किया है। वीरवार शाम गैरसैंण पहुंचने पर डोली यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। इसके पश्चात डोली ने सभी को आशीर्वाद दिया।

रात्रि विश्राम के लिए डोली गंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंची। यहां भी काफी संख्या में लोगों ने डोली के दर्शन और पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। शुक्रवार को यात्रा गैरसैंण से आगे के लिए प्रस्थान कर गई।

प्रदेश में चारधाम समेत करीब 10 हजार 500 किलोमीटर का भ्रमण कर डोली गंगा दशहरा के दिन हिंदाव के शिलासौड़ और ग्यारहगांव के विशोन पर्वत पहुंचेगी, जहां पूजा-अर्चना और मेले के साथ इस वर्ष की डोली यात्रा विश्राम लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *