उत्तराखंडगढ़वाल मंडलविविधस्वास्थ्य

इस जिला अस्पताल में डीजी हेल्थ को मिला अव्यवस्थाओं का अंबार

पौड़ी। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने जिले के दो दिवसीय भ्रमण के दौरान मंगलवार को पौडी जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसुंडाखाल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोट, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर डडुआ देवी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ल्वाली का निरीक्षण किया। इस दौरान पीपीपी मोड में संचालित जिला चिकित्सालय में तमाम खामियां पाकर महानिदेशक बिफर पड़ीं। उन्हें ओपीडी रजिस्टरों में गड़बड़ियों के साथ ही चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान सर्जन डॉ. आरके तिवारी और अन्य कर्मी अनुपस्थित मिले। वार्ड में अधिकांश बेड पर चादर बिछी हुई नहीं मिली। हाजिरी रजिस्टर और बायोमेट्रिक हाजिरी में अंतर मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।

सवाल पूछने पर अभद्रता से जवाब देने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात करके फीडबैक भी लिया। उन्होंने अस्पताल में तैनात डॉ. विजय यादव के खिलाफ सवाल पूछे जाने पर अभद्रता से जवाब देने के मामले में चिकित्सालय प्रबंधन की कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार को 15 दिन के भीतर पीपीपी मोड में संचालित जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का सुधार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टीवी क्लिनिक का निरीक्षण कर क्षयरोग अधिकारी डॉ. रमेश कुमार से टीवी कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली। पीएचसी परसुंडाखाल में स्वास्थ्य महानिदेशक ने फर्श पर टाइल्स बिछाने व भवन की मरम्मत करने के साथ ही नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देशित किया। पीएचसी ल्याली में उन्होंने कोल्ड चेन प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. अजीत जौहरी, डॉ. आदित्य कुमार तिवारी, डॉ. जितेंद्र भारती, वित्रक विल्डियाल, शकुंतला नगी और चिकित्सालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *