सहायक खाद्य निरीक्षक का वाहन काली नदी में समाया, महिला की मौत, अधिकारी समेत दो लापता
पिथौरागढ़। तवाघाट के नजदीक बोलेरो कैंपर वाहन काली नदी में गिरकर लापता हो गया है। वाहन में महिला समेत तीन व्यक्ति सवार बताए गए हैं। नदी में बह रहा महिला का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि, धारचूला निवासी सहायक खाद्य निरीक्षक समेत दो अन्य लापता लोगों की तलाश में एसडीआरएफ ने काली नदी में देर शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
वाहन दुर्घटना सोमवार देर रात हुई, जिसकी सूचना मंगलवार को कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ को मिली। वाहन के अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे काली नदी में दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर अस्कोट पोस्ट से उप निरीक्षक संतोष परिहार के साथ एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तवाघाट पहुंची। एसडीआरएफ के अनुसार, वाहन में एक महिला समेत तीन लोग सवार थे।
वाहन सवार महिला का शव मंगलवार को काली नदी में धारचूला के पास बहता हुआ मिल गया। उसे निकाल कर एसडीआरएफ ने स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद अन्य दोनो लोगों और वाहन की तलाश की गई। देर शाम तक काली नदी में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के बावजूद लापता वाहन और उसमे सवार अन्य दोनों लोगों का पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह सर्च ऑपरेशन पुनः आरंभ होगा।
एसडीआरएफ के अनुसार, मृत महिला की शिनाख्त 38 वर्षीय सरस्वती देवी पत्नी लक्ष्मण सिंह निवासी- नया बस्ती, धारचूला के रूप में हुई है। जबकि, 40 वर्षीय सहायक खाद्य निरीक्षक पुष्कर सिंह बोनाल पुत्र भूप सिंह बोनाल निवासी-धारचूला और 44 वर्षीय रमेश बोनाल पुत्र रूपम सिंह बोनाल निवासी-गोटी, धारचूला लापता हैं।