अटलाकोटी ग्लेशियर काट कर रास्ता बनाते हुए हेमकुंड साहिब पहुंचा सेना का दल
ऋषिकेश। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा आरंभ हो चुकी है। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब की यात्रा 20 मई से आरंभ होने जा रही है। इसके लिए पैदल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने में सेना के जवान 20 अप्रैल से जुटे हैं। शुक्रवार को सेना के 418 इंडिपेंडेंट इंजीनियर कॉर्प के जवान हवलदार मलकीत सिंह व हवलदार हरसेवक सिंह के नेतृत्व में बर्फ हटाकर रास्ता बनाते हुए गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के प्रबंधक गुरनाम सिंह व अन्य सेवादारों के साथ हेमकुंड साहिब पहुंच गए।
सेना के जवानों ने अटलाकोटी ग्लेशियर को काटकर 4 फुट चौड़ा मार्ग बना दिया गया है। हालांकि, हेमकुंड साहिब में भी बर्फ है और सरोवर भी पूरी तरह से बर्फ से ढका है। शनिवार से सेना के जवान और ट्रस्ट के सेवादार मिलकर हेमकुंड साहिब से नीचे आने वाले मार्ग से बर्फ हटाकर रास्ता दुरुस्त करने में जुटेंगे।