इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक कंटेंट से गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी घेरी, देर रात आरोपी पर हेट स्पीच का मुकदमा दर्ज होने के बाद ही शांत हुआ माहौल
देहरादून। इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किए गए आपत्तिजनक कंटेंट से बुधवार रात आईएसबीटी क्षेत्र में हंगामा हो गया। काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आईएसबीटी चौकी घेर ली। देर रात तक चले हंगामे के बाद आईएसबीटी चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा की तहरीर पर पटेलनगर थाने में आरोपी के खिलाफ हेट स्पीच समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
चौकी इंचार्ज अरोड़ा की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि बुधवार शाम 6:30 बजे के आसपास काफी संख्या में लोग आईएसबीटी चौक के समीप एमडीडीए मस्जिद के बाहर एकत्र हो रखे थे। उनमें काफी आक्रोश था। उनकी शिकायत के बाद संज्ञान में आया कि सुनील राठौर नामक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम आईडी पर बुधवार को आपतिजनक पोस्ट की। इसके अलावा अन्य समुदाय के लिए अपशब्द बोलते हुए वीडियो भी पोस्ट किया है। तहरीर में कहा गया है कि ऐसा करके दूसरे की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है, जो हेट स्पीच के अंतर्गत आता है। तहरीर के आधार पर देर रात संदीप के खिलाफ पटेलनगर कोतवाली में बीएनएस की धारा 196 (1), 299, 302 व 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

इससे पूर्व रात मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ ने आईएसबीटी चौकी घेर ली। वे आरोपी पर एक्शन की मांग कर रहे थे। मौके पर तनावपूर्ण हालात को देखते हुए एहतियात के तौर पर अतिरिक्त फोर्स बुला लिया गया। हालांकि, पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने की जानकारी देते हुए आरोपी पर कारवाई का भरोसा दिलाया। इस पर लोग शांत हुए।

