उत्तराखंडकुमाऊं मंडलविविधस्वास्थ्य

डेंगू जांच की धीमी गति से नाराज स्वास्थ्य सचिव बोले, अधिकारी कागज पर पेन कम चलाएं, जांच में तेजी लाएं

हल्द्वानी। डेंगू के बढ़ते फैलाव को नियंत्रित करने और मरीजों को मिल रहे उपचार की स्थिति की पड़ताल के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार लगातार शहर-दर-शहर दौरा कर रहे हैं। देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार के बाद मंगलवार को उन्होंने हल्द्वानी का रूख किया।

डेंगू रोधी अभियान की पड़ताल को अब हल्द्वानी पहुंचे डॉ. आर. राजेश कुमार

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल और बेस अस्पताल का स्वास्थ्य सचिव ने निरीक्षण किया। उन्होंने डेंगू के सभी वार्डों में जाकर मरीजों का हाल-चाल जाना। साथ ही अस्पताल प्रशासन को सभी डेंगू मरीजों को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सचिव ने डॉक्टरों से कहा कि मरीज को बेवजह प्लेटलेट्स न चढ़ाई जाए। बेस अस्पताल में आईसीयू का संचालन न होने पर स्वास्थ्य सचिव ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को जल्द से जल्द आईसीयू को चलाने के निर्देश दिए। अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान सचिव स्वास्थ्य ने डेंगू संबंधी जांचों की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि कागज पर पेन कम चलाएं और जांचों में तेजी लाएं, जिससे मरीज को समय पर सही इलाज मिल सके। उन्होंने साफ किया कि डेंगू के उपचार के लिए निजी व सरकारी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के माध्यम से भी उपचार मिलेगा। इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर होगा 2 लाख तक का जुर्माना

प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर स्वास्थ्य सचिव बेहद सख्त नजर आए। उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों की लापरवाही मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया डेंगू को लेकर अस्पतालों में बेड्स पूरी तरह से उपलब्ध हैं। सरकार की ओर से रेट भी निर्धारित किए गए हैं। निर्धारित से ज्यादा रेट लेने अथवा डेंगू से संबंधित ईलाज ठीक से न करने पर संबंधित अस्पताल पर 50 हजार रूपये से लेकर 2 लाख रूपये तक का जुर्माना किया जाएगा। निरीक्षण दौरान नैनीताल जिले की सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरूण जोशी समेत स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *