उत्तराखंडदेश-दुनियान्यूज विंडोमौसम

देहरादून में ध्वस्त हुआ मई की गर्मी का ऑल टाइम रिकॉर्ड, 43.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा पारा

देहरादून। पिछले कई दिन से लोगों को पसीना-पसीना कर रही गर्मी ने आखिरकार पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। शुक्रवार को ऑल टाइम रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए दूनघाटी में पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। यह मई माह में अब तक के सर्वाधिक तापमान के ऑल टाइम रिकॉर्ड (43.1) से .1 (दशमलव एक) डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।

29 मई को रिकॉर्ड से .1 डिग्री पहले ठिठक गया था पारा, शुक्रवार को कर गया पार

भारत में मौसम संबंधी आंकड़ों का संग्रहण 1865 से आरंभ हुआ था। तब से अब तक के सर्वाधिक व सबसे कम को ऑल टाइम रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया जाता है। गर्मियों के मामले में अब तक ऑल टाइम रिकॉर्ड 30 मई 2012 को कायम हुआ था, जब अधिकतम पारा 43.1 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। उससे पहले यह 27 मई 1988 को 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था। साल 2012 में कायम हुए ऑल टाइम रिकॉर्ड से पारा बीती 29 मई को महज .1 (दशमलव एक) डिग्री सेल्सियस कम रह गया था। लेकिन, शुक्रवार को इसने पिछले सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा जौलीग्रांट, शनिवार से रेन-थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी बढ़ेगी, खत्म होगी हीटवेव

प्रदेश में शुक्रवार को सबसे गर्म स्थान देहरादून जिले का ही जौलीग्रांट रहा, जहां पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। ऊधमसिंह नगर में अधिकतम तापमान 42.1, मुक्तेश्वर और नई टिहरी में 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए। मौस विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अब शनिवार से सीवियर हीटवेव कंडीशन नहीं रहेगी और पारा थोड़ा नीचे आने की संभावना है। शनिवार दोपहर बाद और शाम से मौसम में बदलाव आएगा और पहाड़ी जिलों में रेन व थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी बढ़ेगी। देहरादून समेत मैदानी जिलों में भी अगले एक-दो दिन में रेन व थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *