उत्तराखंडन्यूज विंडोपरिचयपास-पड़ोस

रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को सजा दिलवाने के लिए संघर्ष कर रहे अधिवक्ताओं को आंदोलनकारी मंच ने किया सम्मानित

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच की ओर से रविवार को शहीद स्मारक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर की सीबीआई कोर्ट में रामपुर तिराहा कांड के मुकदमों की आंदोलनकारियों की ओर से नि:शुल्क पैरवी करने वाले अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया। समारोह में मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता अनुराग वर्मा व रजनीश चौहान कतिपय कारणों से नहीं पहुंच पाए, जिनका सम्मान उन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। अलबत्ता, नैनीताल से आए वरिष्ठ अधिवक्ता रमन शाह का मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप व रविंद्र जुगरान ने पुष्पगुच्छ और वरिष्ठ अधिवक्ता पृथ्वी सिंह नेगी, मसूरी से आए मंच के नेता देवी गोदियाल,  कोषाध्यक्ष जयदीप सकलानी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

अंतिम क्षण तक सभी दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करेंगे : रमन शाह

अधिवक्ता रमन शाह ने इस मौके पर कहा कि यह हमारी अस्मिता का सवाल है। सम्मान से जीने का हक सभी को है। इसलिए, हम अंतिम क्षण तक रामपुर तिराहा कांड के सभी दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करेंगे। शाह ने कहा कि जब इतने वर्षों तक न्याय नहीं मिला, तो हमने सभी के सहयोग से दस्तावेज क्रमवार तैयार करने का प्रयास किया। आंदोलन से संबंधित याचिकाओं की स्टडी की। देहरादून में कई अधिवक्ताओं व राज्य आंदोलनकारी मंच के सहयोग के साथ नैनीताल बार के कई अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर मुजफ्फरनगर बार के अधिवक्ताओं के साथ समन्वय बनाया। सबसे महत्वपूर्ण हमारे गवावों के सहयोग से हम इतना आगे बढ़ पाए और सजा दिलवाने में सफल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर और उत्तराखंड में कुल 11 मामले विभिन्न कोर्ट में लंबित हैं। 

समारोह की अध्यक्षता करते हुए मंच अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, सम्मान परिषद के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र जुगरान, धीरेंद्र प्रताप, महिला आंदोलनकारी द्वारिका बिष्ट, पुष्पलता सिल्माणा आदि ने अधिवक्ता रमन शाह के साथ ही मुजफ्फरनगर के अधिवक्ताओं का आभार राज्य आंदोलनकारियों की ओर से जताते हुए कहा कि जो कार्य सरकार को करना चाहिए था, वे आंदोलनकारियों के सहयोग से अधिवक्ता कर रहे हैं। पूरण सिंह लिंगवाल के संचालन में हुए कार्यक्रम में कोटद्वार से महेंद्र रावत, ऋषिकेश से डीएस गुसाईं, हरिद्वार से सूर्यकांत भट्ट, सतपुली से विशम्भर दत्त बौंठियाल, पौड़ी से रेखा नेगी, युवा नेता मोहन भंडारी, मंच के महासचिव रामलाल खंडूरी, सचिवालय एथलीट संघ के ललित चंद्र जोशी, मंच सलाहकार केशव उनियाल, प्रताप सिंह रावत, अभिनव थापर, नवीन रमोला, नरेंद्र नौटियाल, चंद्र किरण राणा, सुरेश नेगी, सतेंद्र भंडारी, मोहन खत्री, धर्मपाल सिंह रावत, वीर सिंह रावत, विजय बलूनी, सुदेश सिंह, सुमित थापा समेत काफी आंदोलनकारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *