उत्तराखंडऑपरेशंसगढ़वाल मंडलदेश-दुनियान्यूज विंडो

इजरायल में फंसे हरिद्वार निवासियों का ब्योरा जुटाने को प्रशासन ने जारी किए फोन नंबर

हरिद्वार/नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के दौरान वहां फंसे स्थानीय निवासियों के बारे में हरिद्वार प्रशासन जानकारी जुटा रहा है। प्रशासन की ओर से टेलीफोन नंबर जारी करके ऐसे लोगों के संबंध में जानकारी देने की अपील की है। इस बीच, रविवार को दो विशेष विमानों से इजरायल में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाया गया। इनमें 10 उत्तराखंड के रहने वाले हैं।

दो विशेष विमानों से दिल्ली पहुंचे भारतीयों में 10 उत्तराखंडवासी

इजरायल में करीब 18 हजार भारतीय फंसे थे। इन्हें सुरक्षित निकालने के लिए तीन दिन पहले केंद्र सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ नाम से अभियान शुरू किया। इसके तहत विशेष विमान से भारतीयों को सुरक्षित नई दिल्ली लाया जा रहा है, जहां से वे अपने गंतव्य को रवाना हो रहे हैं।

रविवार को रात 1ः30 बजे और सुबह 8 बजे भारतीय नागरिकों को लेकर दो विशेष विमान नई दिल्ली पहुंचे। इनमें 10 उत्तराखंड के निवासी हैं। उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि ने इन 10 लोगों को रिसीव किया। इसके बाद सभी को उत्तराखंड सदन ले जाया गया, जहां जलपान के बाद उन्हें उनके गंतव्य तक भेजने की व्यवस्था की गई।

इन फोन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
दूसरी ओर, हरिद्वार प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि यदि उनका कोई परिजन इजरायल या फिलिस्तीन में फंसा है और उसे सुरक्षित भारत लाना है, तो ऐसे व्यक्ति की जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके लिए प्रशासन ने हरिद्वार जिले के आपदा कंट्रोल रूम के आपातकालीन नंबर-112 या टेलीफोन नंबर- 7055258800, 9068688840, 01334-223999 अथवा टोल फ्री नंबर- 1077 पर संपर्क कर जानकारी देने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *