देहरादून शहर में लगातार तीसरी रात हादसा, कंटेनर और ऑटो की भिड़ंत में एक की मौत
देहरादून। राजधानी में लगातार तीसरी रात भी हादसा हुआ है। वीरवार देर रात धर्मपुर रिस्पना पुल क्षेत्र में एक ऑटो कंटेनर की चपेट में आ गया। हादसे में ऑटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटनाक्रम के अनुसार, देर रात ऑटो रिस्पना से धर्मपुर की तरफ आ रहा था। वहीं दूसरी ओर, दुग्ध पदार्थों से भरा कंटेनर धर्मपुर एलआईसी ऑफिस की दिशा से रिस्पना तरफ जा रहा था। बताया गया है कि नेहरू कॉलोनी मोड़ से कुछ दूरी पर चालक ने ऑटो को विपरीत दिशा की ओर मोड़ने का प्रयास किया, तभी अचानक कंटेनर सामने आ गया और ऑटो को चपेट में ले लिया। दोनो की भिड़ंत में ऑटो चालक विकास की मौके पर ही मौत हो गई।