उत्तराखंडगढ़वाल मंडल

बाघ और गुलदार के आतंक से सहमे पौड़ी के दो ब्लॉक, रात में लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित

पौड़ी। जिले के दो ब्लॉकों में आदमखोर बाघ और गुलदार के आंतक से जनजीवन थम गया है। यहां करीब दो दर्जन गांवों में रात के वक्त लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही दो दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। पिंजरा लगाने के साथ ही ड्रोन के जरिए भी आदमखोरों की तलाश की जा रही है।
धुमाकोट और रिखणीखाल ब्लॉक में बाघ और गुलदार के आतंक से लोग बुरी तरह भयभीत हैं। हालात यहां तक गंभीर हो चुके हैं कि लोग रात्रि तो दूर, दिन में भी अकेले बाहर निकलने से बच रहे हैं। सबसे ज्यादा चिंता बच्चों की सुरक्षा को लेकर है। बीते कुछ ही दिन के भीतर दो बुजुर्गों को आदमखोर मार चुके हैं। इनके अधखाए शव ग्रामीणों को मिले।


डीएम के आदेश पर स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र बंद
दोनों ब्लॉक में आतंक को देखते हुए पौड़ी के डीएम आशीष चौहान ने रात्रि कालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। करीब दो दर्जन गांव इससे प्रभावित हुए हैं। इन गांवों में शाम 7 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। डीएम के आदेश पर सोमवार को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे। फिलहाल मंगलवार को भी क्षेत्र के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *