हेमकुंट साहिब की यात्रा 20 मई से होगी आरंभ, 20 अप्रैल से बर्फ हटाने में जुटेगी सेना
देहरादून। चमोली जिले में स्थित हेमकुंट साहिब की यात्रा 20 मई को कपाट खोले जाने के साथ ही आरंभ हो जायेगी। 20 अप्रैल से सेना के जवान पैदल यात्रा मार्ग की बर्फ हटाने के लिए जुट जाएंगे।

हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा के कपाट खोलने और यात्रा की तैयारियों के संबंध में गुरूद्वारा श्रीहेमकुंट साहिब मैनजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु से मुलाकात की। दोनो की वार्ता में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के सहयोग से गुरूद्वारा ट्रस्ट इस वर्ष हेमकुंट साहिब की यात्रा, शनिवार 20 मई से प्रारंभ कर देगा। 20 अप्रैल को भारतीय सेना के जवान यात्रा मार्गों से बर्फ हटाने के लिए घांघरिया प्रस्थान करेंगे।
ट्रस्ट के अध्यक्ष बिंद्रा ने बताया कि हेमकुंट साहिब की यात्रा पर आने वाली संगत की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए मुख्य पड़ावों में विश्राम के लिए कमरों व हॉल इत्यादि का भी निर्माण किया गया है। इसके अलावा श्रृद्धालुओं के लिए लंगर, पानी, डॉक्टरी सहायता आदि का भी प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों से राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रेमपूर्वक और अनुशासित ढंग से यात्रा करने का आग्रह किया है।

