सिस्टम के भ्रष्टाचार पर ‘उज्याड़’ ने किया जोरदार प्रहार
देहरादून। 27 मार्च को विश्व रंगमंच दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर नगर निगम के जुगमंदर दास प्रेक्षागृह में गढ़वाली नाटक ‘उज्याड़’ के मंचन ने जहां दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, वहीं व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार पर भी तीखा प्रहार किया।
राठ जन विकास समिति के तत्वावधान में गढ़गाथा कला मंच की इस नाट्य प्रस्तुति के लेखक व निर्देशक वरिष्ठ रंगकर्मी कुलानंद घनशाला थे। ‘उज्याड’ में विभिन्न पात्रों की भूमिका में सरिता भट्ट, उर्मिला कंडवाल, प्रेम बल्लभ गोदियाल, सुषमा रावत, रतन सिंह रावत, बीर सिंह रावत, भूपेंद्र कंडारी, धन सिंह गुसाईं, शम्भू प्रसाद ममगाईं, मुकेश बड़थ्वाल ने अपने उत्कृष्ट अभिनय की छाप छोड़ी।

