टिहरी के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल क्षेत्र में बस खाई में गिरी, 5 की मौत, 26 घायल
टिहरी। नरेंद्रनगर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर यात्रियों से भरी बस (यूके 07 पीए 1769) 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सोमवार दोपहर हुई इस दुर्घटना में पांच यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 26 यात्री घायल बताए गए हैं। मौके पर अलग-अलग स्थानों से एसडीआरएफ की पांच टीमें मौके पर भेजी गईं।

टिहरी जिला प्रशासन के अनुसार, बस में 29 लोग सवार बताए गए हैं। इनमें पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। मृतकों में चार महिलाएं व एक पुरुष शामिल है। सभी यात्री बाहरी राज्यों के बताए गए हैं। घायलों में 17 को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया है। तीन गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया है। जबकि चार घायलों को नरेंद्र नगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। मौके पर एसडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित कर रही हैं।

