पीआईबी की मंजूरी से साफ हुआ जमरानी बांध परियोजना का रास्ता
नई दिल्ली। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में प्रस्तावित जमरानी बांध परियोजना को पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (पीआईबी) ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके चलते अब 2584 करोड़ रूपये से ज्यादा की अनुमानित लागत वाली इस परियोजना का आगे का रास्ता साफ हो गया है। परियोजना पूर्ण होने के बाद 57 हजार हेक्टेयर से अधिक कृषि क्षेत्र की सिंचाई हो सकेगी। साथ ही हल्द्वानी शहर को 2055 तक इससे पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
मुख्यमंत्री के आग्रह पर पूर्व में जमरानी बांध परियोजना को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सम्मिलित करने की स्वीकृति जल शक्ति मंत्रालय की ओर से गठित स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदान की गई थी। अब वित्त मंत्रालय के पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड ने इसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की है।

