हरिद्वार में टनल के नजदीक भूस्खलन से रेलवे ट्रैक बाधित, वंदेभारत कैंसिल, देहरादून-हरिद्वार और हरिद्वार-ऋषिकेश लाइन पर ट्रेनों का संचालन ठप
देहरादून। सोमवार तड़के मनसा देवी पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण रेलवे ट्रैक बंद हो गया। इसके चलते देहरादून-हरिद्वार और ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच ट्रेनों का संचालन ठप हो गया। जबकि, देहरादून-आनंद विहार (दिल्ली) जाने वाली वंदेभारत ट्रेन को को दो घंटे की प्रतीक्षा के बाद रेलवे ने रद्द कर दिया है। हरिद्वार में रेलवे प्रशासन ट्रैक को खोलने के प्रयास में जुटा है। हालांकि, इसमें काफी समय लगने की आशंका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरिद्वार में रेलवे टनल के नजदीक ट्रैक पर पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण भारी मात्रा में मलबा आ गया। तड़के हुई इस घटना के कारण ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। देहरादून व योगनगरी ऋषिकेश की ओर आने वाली ट्रेनों को हरिद्वार स्टेशन पर रोक गया है। इसी तरह सुबह 7 बजे रवाना होने वाली देहरादून-आनंद विहार वंदेभारत एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें देहरा स्टेशन पर खड़े रखे जाने के दो घंटे बाद कैंसिल कर दी गई।
यात्री हुए परेशान, स्टाफ ने वंदेभारत के टॉयलेट भी कर दिए बंद
देहरादून निवासी एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी विजय वर्मा ने बताया कि उन्हें लखनऊ ऑफिशियल मीटिंग में जाना है। जल्दी पहुंच जाए, इसके लिए वंदेभारत एक्सप्रेस में बैठे। दोपहर 2 बजे आनंद विहार से लखनऊ की ट्रेन है। सुबह 7 बजे अचानक ट्रैक बंद होने का एनाउंसमेंट कर दिया गया। बकौल वर्मा, ट्रेन कब जायेगी, रेलवे ने कोई जानकारी नहीं दी। करीब दो घंटे बाद अचंक् ट्रेन रद्द करने की घोषणा कर दी। आगे की ट्रेन पकड़ने के लिए लेट हो गया है। इसलिए अब लखनऊ की फ्लाइट पकड़ना ही विकल्प बचा है। उन्होंने बताया कि सुबह वंदे भारत के टॉयलेट चोक होने के डर से ट्रेन में तैनात स्टाफ ने इन्हें बंद कर दिया, जिससे बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं काफी परेशान हुए।
इस संबंध में सीनियर सेक्शन इंजीनियर एसएस रावत ने बताया कि टनल के पास काफी मलबा आने से ट्रैक बाधित हो गया है। इस कारण ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। मौके पर हरिद्वार से रेलवे की गैंग व जेसीबी पहुँच गई हैं। जल्द ही मलबा हटते ही ट्रेनों का संचालन शुरू हो जायेगा।

