कोटेश्वर डैम से भारी मात्रा में छोड़ा गया पानी, ऋषिकेश में गंगा ने पार किया खतरे का निशान
ऋषिकेश। कोटेश्वर डैम से भागीरथी नदी में भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है। स्नान घाटों पर काफी ऊपर तक पानी पहुंच गया है। इसे देखते हुए गंगा तटों पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की तैनाती कर दी गई है। एसडीआरएफ के जवान हालात पर नजर बनाए रखने के साथ ही लोगों को नदी तट से दूर कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश से अधिकांश नदियां उफान पर हैं। इसके साथ ही टिहरी जिले में स्थित कोटेश्वर डैम से बुधवार को भागीरथी से भारी मात्रा में पानी छोड़ा गया है। इसके चलते ऋषिकेश में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है।
त्रिवेणी और रामझूला समेत विभिन्न घाटों पर एसडीआरएफ तैनात, लोगों को किया जा रहा नदी से दूर
हालात को देखते हुए ढालवाला से एसडीआरएफ की टीम को लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से त्रिवेणी घाट व रामझूला समेत प्रमुख घाटों पर तैनात किया गया है। एसडीआरएफ जवानों ने वहां मौजूद लोगों को समय रहते सचेत करते हुए घाटों को खाली करा लिया है। लाउड हेलरों के जरिए लोगों से अपील की जा रही है कि वे नदी से दूर रहें। एसडीआरएफ लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।

