इंदिरा नगर के चैतन्य स्कूल में अग्निकांड, बच्चे और स्टाफ सुरक्षित
देहरादून। इंदिरा नगर स्थित चैतन्य (गौतम इंटरनेशन) स्कूल में दोपहर छुट्टी के वक्त आग लग गई है। स्कूल खुला होने के कारण वहां बच्चे व स्टाफ मौजूद थे, लेकिन आग भड़कने से पूर्व ही सभींको सुरक्षित कर लिया गया। मौके पर दून फायर स्टेशन के साथ ही ओएनजीसी से भी आग बुझाने के लिए फायर टेंडर पहुंच गए। गए है। मामला बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, कुछ ही देर में अग्निशमन इकाइयों ने आग पर काबू पा लिया, जिससे सभी ने राहत की सांस ली। बताया गया है कि आग स्कूल के एक्टिविटी रूम में लगी, जिसने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया। हालांकि, तब तक सभी क्लास रूमों से बच्चे बाहर आ चुके थे। आग के कारणों और स्कूल फायर सेफ्टी इंतजामों की जांच की जा रही है।


