उच्च शिक्षा विभाग में 5 वर्ष से जमे कार्मिकों की संबद्धता समाप्त
देहरादून। उच्च शिक्षा विभाग में 5 वर्ष से अधिक समय से संबद्ध सभी कार्मिकों की संबद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों व उच्च शिक्षा निदेशक को इस आशय के आदेश जारी किए हैं। ऐसे सभी कार्मिकों को अगले एक सप्ताह के भीतर उनके मूल तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कराते हुए शासन को अवगत कराने के लिए कहा गया है।
बाह्य सेवा, प्रतिनियुक्ति व सेवा स्थानांतरण के मामले में भी आदेश लागू
उच्च शिक्षा सचिव की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि वित्त विभाग के 1 अप्रैल 2025 के शासनादेश से बाह्य सेवा या प्रतिनियुक्ति अथवा सेवा स्थानांतरण के संबंध में दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद कई ऐसे कार्मिक हैं, जो 5 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी बाह्य सेवा या प्रतिनियुक्ति अथवा सेवा स्थानांतरण के आधार पर अन्यत्र विभागों या कार्यालयों में कार्यरत हैं। ऐसे सभी कार्मिकों की बाह्य सेवा/प्रतिनियुक्ति/सेवा स्थानांतरण को समाप्त करते हुए सचिव ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर उनके मूल विभाग में कार्यभार ग्रहण कराते हुए शासन को अवगत कराने के लिए कहा है।
सचिव ने आदेश में कहा है कि शासन ने समय-समय पर कार्मिकों की संबद्धता समाप्त करने के भी निर्देश निर्गत किए हैं। लेकिन, समय-समय पर कार्यहित में संबद्धीकरण के भी निर्देश किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि जिन कार्मिकों की संबद्धता को 5 वर्ष से अधिक हो गए हैं, उनकी संबद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है। इन्हें भी एक सप्ताह के भीतर मूल तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कराते हुए शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

