नदी में उफान से फंसे 21 स्कूली बच्चों समेत 35 लोगों काे एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू
रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर जिले की पतरामपुर पुलिस चौकी क्षेत्रांतर्गत कुंडा में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नदी में अचानक उफान आने के कारण स्कूली बच्चों समेत कई लोग नदी के दूसरी ओर फंस गए। दोपहर मारिया स्कूल के पास नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से इन सभी के वहां फंस जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने राफ्ट के सहारे सभी को रेस्क्यू कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूली बच्चों समेत लोगों के नदी के दूसरी ओर फंस जाने की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एसडीआरएफ की रुद्रपुर टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों व राफ्ट के साथ घटनास्थल पर पहुंची। स्थिति का आकलन करने के पश्चात टीम रोप से बंधी राफ्ट के सहारे नदी के दूसरे छोर पर पहुंची। वहां से सबसे पहले स्कूली बच्चों को रेस्क्यू किया गया। इसके बाद अन्य लोगों को निकाला गया।

एसडीआरएफ के अनुसार, रेस्क्यू अभियान के दौरान सभी 21 स्कूली बच्चों को सुरक्षित नदी पार लाया गया। इसके अलावा 11 पुरुष व 2 महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया। कुल 34 लोग सकुशल नदी पार लाए गए। इससे पूर्व एसडीआरएफ टीम ने कुंडा क्षेत्र में ही नदी में फंसे एक अन्य व्यक्ति को भी राफ्ट की सहायता से सुरक्षित निकालकर जिला पुलिस को सौंपा।

