टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में फिर फटे बादल, मलबे में कुछ लोग फंसे, व्यापक नुकसान की सूचना
देहरादून। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर बारिश ने कहर ढाया है। चमोली, रुद्रप्रयाग व टिहरी जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में अतिवृष्टि (बादल फटने) से व्यापक नुकसान की खबरें आ रही हैं। कुछ लोग लापता और फंसे हुए भी बताए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, अफसरों को त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटनाओं पर दुख व्यक्त करते हुए आपदा प्रबंधन सचिव व संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित गति से रेस्क्यू ऑपरेशन संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
भिलंगना ब्लॉक के नैलचामी व गेंवाली क्षेत्र में संपत्ति को व्यापक क्षति

टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के नैलचामी व गेंवाली क्षेत्र में वीरवार देर रात में बादल फटने की घटना में पुलिया, सिंचाई गोलों व अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचने की सूचना है। नैलचामी गाड में उफान से ठेला समेत कई इलाकों में सार्वजनिक व निजी संपत्ति को क्षति पहुंची है।
बसुकेदार और देवाल के गांवों में भी भरी नुकसान, मवेशियों की मौत, दो ग्रामीण लापता
चमोली जिले की देवाल तहसील के मोपटा और रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील क्षेत्र के बड़ेथ डूंगर तोक क्षेत्र में बादल फटने के कारण मलबा आने से कुछ परिवारों के फंसे होने की सूचना है। देवाल में दो ग्रामीण लापता बताए गए हैं। कई पशु भी मलबे में दबे हैं। संपत्ति को भी काफी क्षति हुई है।

