देहरादून, टिहरी, पौड़ी व ऊधम सिंह नगर में मंगलवार को सभी स्कूल बंद रहेंगे, आदेश जारी
देहरादून। मंगलवार 5 अगस्त को भी देहरादून जिले में के कक्षा 12वीं तक कर सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। डीएम सविन बंसल की और से इस आशय के आदेश जारी किए गए हैं। भारी से बहुत भारी बारिश के ओरेंज अलर्ट को देखते हुए या निर्णय किया गया है। इसके साथ ही टिहरी, पौड़ी व उधम सिंह नगर जिले में भी स्कूल मंगलवार को बंद रखने के आदेश संबंधित जिलों के डीएम की ओर से जारी किए गए हैं।


