अग्निकांडउत्तराखंडऑपरेशंसदुर्घटना

ऋषिकेश के गुमानीवाला बाईपास पर ट्रक से भिडंत के बाद ट्रॉला में आग लगी, दोनों के चालकों की मौत

ऋषिकेश। बाईपास मार्ग पर बुधवार रात ट्रॉला और बोरिंग ट्रक की भीषण भिडंत हो गई। हादसे में एक ट्रॉला चालक की जल कर और ट्रक चालक की फंस कर मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति ग़ंभीर रूप सी घायल हो गया।

दुर्घटना बुधवार रात करीब डेढ़ बजे इंद्रमणि बडोनी चौक (नटराज) से कुछ दूर गुमानीवाला बाईपास पर आरटीओ ऑफिस और टीएचडीसी मुख्यालय के बीच हुई। ट्रक से टक्कर के बाद ट्रॉला में आग लग गई। दोनों वाहनों के चालक अपने वाहनों में ही फंस गए। सूचना पाकर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस और फायर सर्विस मौके पर पहुंची। मदद के लिए एसडीआरएफ को भी कॉल किया गया।

सूचना मिलने पर रात करीब 2 बजे ढालवाला पोस्ट से एसडीआरएफ टीम पोस्ट ढालवाला से हेड कांस्टेबल अर्जुन पवार के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। टीम नए मौके पर पाया कि ट्रॉला व ट्रक (बोरिंग करने वाला ) की आपसी टक्कर से ट्रोले में आग लग गई थी, जिससे चालक की जलने से मौत हो गई। वहीं, बोरिंग मशीन वाले ट्रक के चालक की भी मौके पर मौत हो गई। ट्रक में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद घायलावस्था में रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया। फायर सर्विस ने ट्रॉला में लगी आग को काबू किया। इसके बाद एसडीआरएफ ने दोनों वाहनों के केबिन को काट कर चालकों के शवों को बाहर निकाला और कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *