पति के बीमित ऋण की वसूली के लिए महिला को परेशान कर रहा था बैंक, डीएम ने शाखा सील कराकर जड़वा दिया ताला
देहरादून। डीएम सविन बंसल के आदेश पर जिला प्रशासन ने एक और बैंक को सील कर दिया है। यह कार्रवाई बीमित ऋण को समायोजित करने के बजाय बैंक की ओर से महिला से जबरन वसूली के प्रयास और घर कब्जाने पर की गई है। एक माह के भीतर यह दूसरा अवसर है, जब बीमित ऋण के समायोजन के लिए किसी बैंक को सील किया गया है।
मामला झाझरा निवासी प्रिया पत्नी विकास कुमार से जुड़ा है। बीती 11 जुलाई को प्रिया ने डीएम सविन बंसल को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि उनके पति विकास ने वृंदावन टावर, न्यू कैंट रोड (हाथीबड़कला) स्थित निजी बैंक सीएसएल फाइनेंस लिमिटेड से 30 अप्रैल 2024 को 6 लाख 50 हजार रुपये का हाऊसिंग लोन लिया था। टाटा एआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से उक्त ऋण को बीमित किया गया था। इसके लिए प्रिया के पति को ऋण राशि जारी करने से पहले बीमा प्रीमियम की किश्त भी काट ली गई। प्रिया के पति की 12 जुलाई 2024 को मृत्यु हो गई। 4 बच्चों की मां प्रिया आर्थिक तंगी से जूझ रही है। बैंक एक वर्ष से बीमित ऋण का क्लेम नहीं दे रहा है। यही नहीं, बैंक ने उसकी संपत्ति के कागज भी जब्त कर लिए।

प्रिया की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम बंसल के आदेश पर संबंधित बैंक के प्रबंधक की 6.50 लाख की आरसी काट दी गई। इसमें एक सप्ताह का समय देने के बावजूद बैंक प्रबंधन ने आदेश की अवहेलना की और न आरसी की धनराशि ही जमा कराई और न ही महिला को नो ड्यूज सर्टिफिकेट दिया। इस पर अब डीएम के आदेश पर तहसील प्रशासन ने सीसीएल लिमिटेड की राजपुर रोड शाखा को सील करते हुए ताला जड़ दिया है।

