टिहरी में कांवड़ियों के ट्रक की बॉडी ने छोड़ा चेसिस का साथ, सड़क पर पलटा, 12 घायलों में 2 गंभीर
नई टिहरी। ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे पर चंबा-कंडीसौड के बीच सांकरी के नजदीक रविवार शाम कांवड़ियों से भरा ट्रक पलट गया। दुर्घटना में घायल 12 कांवड़ियों को विभिन्न अस्प्तलों में भर्ती कराया गया है। इनमें 2 की हालत गंभीर है। ट्रक में 38 कंवड़िए सवार बताए गए हैं।
दुर्घटना शाम 5 बजे के आसपास उस वक़्त हुई जब गंगोत्री से हरिद्वार जा रहा कांवड़ियों का ट्रक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गया। ट्रक की केवल बॉडी पलटी, चेसिस नहीं। सूचना मिलते ही थाना कंडीसौड पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑप्रेशन शुरू किया। गंभीर रूप से घायल 2 कांवड़ियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लोग कमांद ले जाया गया। इसके अतिरिक्त 5 घायलों को साअध्यिक स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड और अन्य 5 को नई टिहरी अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

