देहरादून जिले में भारी मात्रा में विस्फोटक की खेप पकड़ी गई, तीन गिरफ्तार
त्यूणी। थाना त्यूणी पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक पकड़ा है। पकड़े गए विस्फोटक की मात्रा 125 किलो बताई गई है। तीन लोगों लो पुलिस ने इस सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
कार में हिमाचल के रास्ते त्यूणी पहुंचा 125 किलो डायनामाइट और डेटनेटर
देहरादून पुलिस के अनुसार, पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकिंग की जा रही है। इसी तरह की चेकिंग के दौरान थाना त्यूणी पुलिस ने एक ऑल्टो कार संख्या- एचपी 09सी 9788 को चेक किया, तो उसमें 5 पेटी डायनामाइट (कुल वजन 125 किलो) और 2 डिब्बे डेटनेटर बरामद, तार आदि बरामद किए गए। वाहन सवार व्यक्तियों से उक्त विस्फोटक पदार्थ को परिवहन करने के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, तो वे दिखा नहीं पाए। इस पर अवैध विस्फोटक पदार्थ की बरामदगी के मामले मे थाना त्यूणी में धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम-1884 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी 37 वर्षीय रिंकू निवासी शिमला (हिमाचल प्रदेश), 19 वर्षीय रोहित निवासी सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) और 38 वर्षीय सुनील निवासी शिमला (हिमाचल प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है।

