त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : जिलों में अधिसूचना के साथ ही शुरू हुई नामांकन पत्रों की बिक्री
देहरादून। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत सोमवार को 12 जिलों में जिलाधिकारियों ने बतौर जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत (बीडीसी) सदस्य व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री आरम्भ हो गई है।
तय प्रक्रिया के तहत अब सभी निर्वाचन अधिकारी (रिटर्निंग ऑफिसर) संबंधित ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायतों के सदस्यों के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का (सभी पदों / स्थानों के आरक्षण सहित) पूर्ण विवरण देते हुए अपने स्तर से सार्वजनिक सूचना नामांकन के पहले दिन से पूर्व जारी करेंगे।

देहरादून में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सबिन बंसल और नई टिहरी में टिहरी की जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) नितिका खंडेलवाल ने अपने-अपने जिलों के सभी ब्लॉकों के लिए अधिसूचना जारी की। इन जिलों में क्रमशः 6 और 9 ब्लॉक हैं। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की बिक्री संबंधित ब्लॉक मुख्यालय और जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की बिक्री जिला पंचायत मुख्यालय में होगी। सोमवार से आरम्भ हुई नामांकन पत्रों की बिक्री 4 जुलाई तक कार्यालय समय में और 5 जुलाई को अपराह्न 3 बजे तक निर्वाचन अधिकारी /सहायक निर्वाचन अधिकारी करेंगे। द्वारा की जायेगी।
ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य के पदों के नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य क्षेत्र पंचायत (ब्लॉक) मुख्यालय पर होगा। मतों की गणना विकासखंड मुख्यालय पर की जाएगी। परिणामों की घोषणा भी ब्लॉक मुख्यालय से ही होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने, उनकी जांच, नाम वापसी व चुनाव चिह्न आवंटन का कार्य जिला पंचायत मुख्यालय में होगा। जिला पंचायत सदस्य के लिए पड़े वोटों की गिनती क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों पर होगी, लेकिन परिणामों की घोषणा जिला पंचायत मुख्यालय पर ही होगी।

