प्रदेश में सबसे ज्यादा हाथीबड़कला में बरसे मेघ, जुलाई में होगी औसत से 106 फीसद ज्यादा बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 36 घंटों के दौरान देहरादून के हाथीबड़कला में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। मंगलवार शाम तक अगले 24 घंटे में देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। दूसरी ओर, अगर जुलाई माह के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान सटीक बैठा तो पूरे माह झमाझम बारिश का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश ही नहीं, देशभर में मासिक सामान्य औसत से 106 प्रतिशत ज्यादा बारिश होगी।
देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में मंगलवार शाम तक भारी से बहुत भारी बारिश संभव
उत्तराखंड बीते शनिवार देर षाम से ही अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी जिले में अगले 24 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इन जिलों में तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश के भी कुछ दौर होने की संभावना है।
जानिए, पिछले 30 घंटों में कहां-कितना बरसा पानी
रविवार सुबह से सोमवार देर शाम तक पिछले 30 घंटों के दौरान प्रदेष में सर्वाधिक 127.5 मिलीमीटर बारिश राजधानी देहरादून के हाथीबड़कला में रिकॉर्ड हुई। बड़कोट में 115 एमएम, सहस्त्रधारा में 111 एमएम, चिन्यालीसौड़ में 110 एमएम, लैंसडौन में 101 एमएम, पुरोला व नरेंद्र नगर में 105 एमएम, धनोल्टी में 100 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में 95 मिलीमीटर, देहरादून नगर क्षेत्र (करनपुर) में 75 एमएम, मोहकमपुर में 65 एमएम, जौलीग्रांट में 61.5 एमएम और निरंजनपुर में 43 मिलीमीटर वर्षा इस दौरान दर्ज हुई।
जुलाई माह में तैयार रहें झमाझम बारिश के लिए
इस बीच, भारत मौसम विभाग ने सोमवार शाम जुलाई माह के लिए मासिक पूर्वानुमान जारी किया। इसमें कहा गया कि जुलाई माह में देशभर में मासिक वर्षा सामान्य से अधिक (दीर्घावधि औसत का 106 प्रतिशत से ज्यादा) रहने की संभावना है। 1971 से 2020 तक के आंकड़ों के आधार पर अभी तक जुलाई माह के दौरान पूरे देश में बारिश का दीर्घावधि औसत लगभग 280.4 मिलीमीटर है। इस तरह जुलाई माह में देशभर में 280.4 एमएम से भी 6 फीसद तक ज्यादा बारिश अनुमानित की गई है।

