मोटापा कंट्रोल करने और किडनी दुरुस्त रखने को खाएं भुटी मिर्च
देहरादून। यदि आप अपने मोटापे को कंट्रोल करना चाहते हैं। यदि आप अपनी किडनी को दुरुस्त रखना चाहते हैं। तो यह जानकारी आपके लिए ही है। आपको करना सिर्फ इतना है कि जब भी दाल को छोंकें या तड़का लगाएं, तो उसमें साबुत मिर्च अवश्य डालें। यह जल कर काली हो जाने वाली मिर्च (गढ़वाली में भुटी मिर्च) दवा का कार्य करती है।
वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक और पूर्व होम्योपैथी निदेशक डॉ. राजेंद्र सिंह बताते हैं कि यह मिर्च हमारी किडनी और मोटापे को ठीक रखती है। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि जब हमारे शरीर में इतनी कम क्षमता रह जाती है कि कोई भी दवा काम नहीं करती तो यह मिर्च खाने से कोशिकाएं कार्य करना पुनः शुरू कर देती हैं और हम स्वस्थ हो जाते हैं। वह बताते हैं कि होम्योपैथी में इसके लिए कैप्सिकम-30 देने से दवाओं का प्रभाव पुनः शुरू हो जाता है।
डॉ. सिंह बताते हैं कि उनका व्यक्तिगत अनुभव है कि यह किडनी की कोशिकाओं को एक्टिवेट कर देती है, जिससे फंक्शन नारमल हो जाता है।

