प्रदेश में एक साथ 824 एएनएम को मिले नियुक्ति पत्र, दुर्गम क्षेत्रों में देंगी पांच साल सेवा
देहरादून। नव संवत्सर और चैत्र नवरात्र के पहले दिन बुधवार को प्रदेश की 824 महिलाओं को स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में विभिन्न जनपदों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। राजधानी देहरादून में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 187 एएनएम को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सरकार की ओर से नवरात्र के अवसर पर प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे नारी शक्ति उत्सव के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, ग्राम्य विकास एवं कृषि मंत्री गणेश जोशी व परिवहन मंत्री चंदन राम दास भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री धामी ने सभी चयनित एएनएम को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के सुदूर गांवों में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, इसके लिए इन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्ति प्रदान की जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं व शिशुओं की देखभाल करने की भी इन पर जिम्मेदारी होगी।

स्वास्थ्य मंत्री रावत ने कहा कि आज जिन एएनएम को नियुक्ति दी गई हैं, ये सभी अगले पांच सालों तक प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं देंगी। अब प्रदेश में 92 प्रतिशत एएनएम उपलब्ध हो गई हैं। जल्द ही मेडिकल कॉलेजों में 171 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति भी की जाएगी। इस अवसर पर हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडे, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

