आपदा प्रबंधनउत्तराखंडऑपरेशंसगढ़वाल मंडलदैवीय आपदा

बूढ़ाकेदार क्षेत्र के गांवों में अतिवृष्टि से भारी नुकसान, मां-बेटी की मौत, स्कूल और मकान-दुकान तबाह

टिहरी। जिले के भिलंगना ब्लॉक स्थित बूढ़ाकेदार क्षेत्र के तोली और भिगुन गांव में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के तोली गांव में मकान गिरने से उसके मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत हो गई है। आधा दर्जन मवेशी भी दबे हैं। दो स्कूल भवन पूरी तरह तबाह हो गए हैं। कई मकान, दुकान, खेतों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। मौके पर एसडीआरएफ समेत राहत एवं बचाव दल पहुंच चुके हैं। टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित भी प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना हो गए हैं। दोनो गांवों के प्रभावित परिवारों को कोट बिशन गांव में बनाए गए अस्थाई राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है।

भिलंगना ब्लॉक मुख्यालय घनसाली से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित बूढ़केदार क्षेत्र में लगातार मूसलाधार बारिश ने व्यापक नुकसान पहुंचाया है। तोली और भिगुन गांव सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे तोली गांव में अतिवृष्टि के बीच भूस्खलन से एक मकान धवस्त हो गया। घर में सो रही 40 वर्षीय सरिता देवी और उनकी 15 वर्षीय पुत्री अंकिता मलबे में दब गईं। शनिवार सुबह एसडीआरएफ ने मलबा हटा कर दोनो के शव निकाल लिए। तोली गांव बूढ़ाकेदार से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है। 

बूढ़ाकेदार में धर्मगंगा और बालगंगा नदी का संगम होता है। इन दोनों नदियों में प्रचंड उफान आने से इनके आसपास के क्षेत्रों में भरी नुकसान हुआ है। कुछ दुकानें बह गई हैं। बूढ़ाकेदार-कोट बिशन मोटर रोड का काफी हिस्सा बह जाने से आवाजाही ठप हो गई है। टिहरी जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, भिगुन क्षेत्र में रात बादल फटने से आए मलबे के कारण राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय का भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। जबकि, राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में भारी मात्रा में मलबा भर गया है। यहां हुए नुकसान और भारी बारिश को देखते हुए भिलंगना ब्लॉक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिले के जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ स्थित बिजलीघर में 6 फीट से ज्यादा मलबा भर गया है। इस कारण बिजलीघर और परिसर में स्थित ट्रांसफार्मर मलबे में दब जाने से काफी बड़े क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। उधर, बूढाकेदार से सटे उत्तरकाशी जिले में भी सड़कों को नुकसान हुआ है। उत्तरकाशी- चौरंगीखाल- लंबगांव मार्ग भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *