आपदा प्रबंधनउत्तराखंडगढ़वाल मंडल

ग्लोगी के पास मलबा आने से बंद रहा मसूरी-देहरादून मार्ग, रामीपोखरी में पेड़ गिरने से अवरुद्ध हुआ ऋषिकेश हाईवे

मसूरी। बरसात की दस्तक के साथ ही मसूरी-देहरादून मार्ग मलबा आने के कारण बंद होने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। बुधवार के बाद शुक्रवार को भी ग्लोगी पावर हाउस के नजदीक मार्ग अवरुद्ध रहा, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। बाद में जेसीबी की मदद से मलबा साफ कर वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया गया। वहीं, रानीपोखरी में पेड़ गिरने से काफी देर तक ऋषिकेश हाईवे बंद रहा।

बार-बार बंद होने से मसूरी मार्ग पर लग रहा जाम, पुलिस खुलवा रही रास्ता

मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत और चूनाखाला के बीच ग्लोगी में पिछले कुछ वर्षों से भूस्खलन की समस्या ने गंभीर रूप ले रखा है। यहां जरा सी बारिश में ही पहाड़ी दरक कर मलबा सड़क पर आ जाता है। इस बार अभी बरसात शुरू नहीं हुई, लेकिन यह समस्या शुरू हो गई है। शुक्रवार को भी यहां मलबा आने से मार्ग बंद हुआ। मसूरी पुलिस के अनुसार, ग्लोगी में पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण उक्त स्थान पर मार्ग के अवरूद्ध होने से यातायात बाधित हो रहा है। इससे मसूरी-देहरादून मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पुलिस मौके पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय करके मार्ग से लगातार मलबा हटवाने के साथ ही वाहनों की आवाजाही सुचारू करा रही है। बीते बुधवार को भी उक्त मार्ग पर मलबा आने से काफी समय तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही।

कार के बोनट पर गिरा पेड़, बाल-बाल बचे सवार, एसडीआरएफ ने खोला मार्ग

वहीं दूसरी ओर, शुक्रवार शाम रानीपोखरी क्षेत्र में काली मंदिर के पास बारिश और तेज हवाओं के बीच एक बड़ा पेड़ गिर गया। इससे भानियावाला-ऋषिकेश हाईवे बाधित हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। पेड़ एक कार के बोनट पर गिरा, लेकिन देवयोग से कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर ढालवाला से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने कटिंग उपकरणों की मदद से पेड़ को काट कर हटाया और हाईवे को साफ किया। इसके बाद ही यातायात सुचारू हो पाया। हालांकि, इस दौरान ऋषिकेश-हरिद्वार के बीच काफी वाहनों को भनियावाला से वाया नेपाली फार्म डायवर्ट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *