मसूरी में सड़क से नीचे गिर कर कार के परखच्चे उड़े, आईएमएस और डीआईटी के 4 छात्र-छात्रा समेत 5 की मौत, एक छात्रा गंभीर
मसूरी। शनिवार तड़के नगर के झड़ीपानी क्षेत्र में हुए भीषण कार हादसे में एक छात्रा समेत पांच की मौत हो गई। एक छात्रा को जंभीरावस्था में देहरादून के राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 5 मसूरी रोड स्थित उच्च शिक्षण संस्थान आईएमएस व डीआईटी के छात्र-छात्रा बताए गए हैं।

दुर्घटना मसूरी-झड़ीपानी-चूनाखाल मार्ग पर हुई। पुलिस के अनुसार, झड़ीपानी के करीब एंडेवर कार (UK 07 BD 8600) अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी। करीब 60 मीटर ऊंचाई से नीचे पलटी कार में 2 छात्राओं समेत 6 लोग सवार थे। शनिवार तड़के 5:15 बजे के आसपास हुई इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी थाने से पुलिस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
ऊंचाई से छत के बल गिरने की वजह से कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार चारों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों युवतियां घायल पड़ी थीं। दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इनमे एक छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दूसरी छात्रा का उपचार चल रहा है। पुलिस के अनुसार, उक्त सभी छात्र-छात्राएं आज तड़के देहरादून से मसूरी घूमने के लिए आए थे। इनमें 2 युवक व 2 युवतियां मसूरी रोड स्थित आईएमएस यूनिवर्सटी और 1 युवक डीआईटी यूनिवर्सटी का छात्र है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों से हैं मृतक व घायल

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 22 वर्षीय अमन सिंह राणा पुत्र राजेश सिंह राणा निवासी शंकरपुर-सहसपुर, (छात्र आईएमएस यूनिवर्सिटी), 23 वर्षीय दिंग्याश प्रताप भाटी पुत्र देवेंद्र सिंह भाटी, निवासी पैटलवुड अपार्टमेंट ज्वालापुर हरिद्वार (छात्र आईएमएस यूनिवर्सिटी), 22 वर्षीय तनुजा रावत पुत्री सोहन सिंह निवासी दुर्गा कालोनी, रूड़की, हरिद्वार (छात्रा आईएमएस यूनिवर्सिटी), अशुतोष तिवारी पुत्र वीर बहादुर तिवारी, निवासी निकट थाना नागपानी, रमिला, गांउड पैरामाउंट एक्सपोर्ट, मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) व 24 वर्षीय हृदयांश चंद्र पुत्र हरिश चंद्र निवासी एटीपी कॉलोनी, अनपरा सोनभद्र (उत्तर प्रदेश, छात्र डीआईटी यूनिवर्सिटी) के रूप में हुई है। जबकि, 24 वर्षीय नयनश्री पुत्री संजय कुमार निवासी न्यू विकास एनक्लेव, रोहतक रोड, मेरठ (छात्रा आईएमएस यूनिवर्सिटी) घायल है।

