उत्तराखंडछात्र-युवाज्ञानपथस्कूल

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित, 10वीं में 89.14 और 12वीं में 82.63 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास, गंगोलीहाट की प्रियांशी ने रचा इतिहास

देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (उत्तराखंड बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। 10वीं की परीक्षा में कुल 89.14 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 92.54 प्रतिशत छात्राएं और 85.59 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 82.63 प्रतिशत परिणाम रहा। इनमें 85.96 प्रतिशत छात्राएं और 78.97 प्रतिशत छात्र शामिल हैं। गंगोलीहाट (पिथौरागढ़) की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड कायम किया है। उत्तराखंड बोर्ड के इतिहास में पहली बार किसी परीक्षार्थी को शत-प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं।

हाईस्कूल में गंगोलीहाट की प्रियांशी और इंटर में अल्मोड़ा के पीयूष व हल्द्वानी की कंचन टॉपर
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में इस बार सुदूर सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट स्थित जेबीएस राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा प्रियांशी रावत ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। संयुक्त श्रेष्ठता सूची की इस प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ने 500 में से पूरे 500 अंक अर्जित किए। रूद्रप्रयाग के जनता हायर सेकेंडरी स्कूल मनीपुरचाका के छात्र शिवम मलेठा ने 99.60 (500 में से 498) और एसवीएम इंटर कॉलेज श्रीकोट गंगनाली (श्रीनगर) पौड़ी के छात्र आयुश ने 99 फीसदी (500 में से 495) अंक प्राप्त कर टॉपर लिस्ट में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान पाया। इंटरमीडिए में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा रोड, अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया और एसजीएच एसवीएम इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। दोनों ने कुल 500 में से 488 (97.60 प्रतिशत) अंक प्राप्त किए। एपीआईसी जवाहरनगर रूद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी ने 97 प्रतिशत (500 में से 485) अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा और एसवीएम इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र हरीश चंद्र बिजल्वाण व गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र आयुष अवस्थी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। दोनों ने 96 प्रतिशत (500 में से 480) अंक हासिल किए।

कुल 1.12 लाख ने छात्र-छात्राओं दी 10वीं और 92 हजार ने इंटर की परीक्षा

परीक्षा परिणाम ऑपचारिक तौर पर रामनगर स्थित उत्तराखंड बोर्ड के मुख्यालय में बोर्ड के सभापति व शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) महावीर सिंह बिष्ट ने घोषित किया। राजधानी देहरादून स्थित शिक्षा निदेशालय में संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकुल सती ने जारी किया। संयुक्त निदेशक सती ने बताया कि इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 1 लाख 12 हजार 377 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनमें 54 हजार 89 छात्र संस्थागत और 897 व्यक्तिगत और 56 हजार 754 छात्राएं संस्थागत व 637 व्यक्तिगत परीक्षार्थी के तौर पर सम्मिलित हुईं। इंटरमीडिएट में कुल 92 हजार 20 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें 42 हजार 804 छात्र संस्थागत व 2 हजार 62 व्यक्तिगत और 46 हजार 692 छात्राएं संस्थागत व 1462 व्यक्तिगत परीक्षार्थी की हैसियत से शामिल हुईं।

पिछले वर्ष के मुकाबले इंटर में 1.63 और हाईस्कूल में 3.97 प्रतिशत ज्यादा रहा रिजल्ट
इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल पिछले वर्ष (80.98) के मुकाबले 1.65 प्रतिशत और हाईस्कूल का रिजल्ट पिछले साल (85.17) की तुलना में 3.97 फीसदी अधिक रहा। हालांकि, पिछले पांच वर्षों में सर्वाधिक परीक्षा परिणाम साल-2021 (कोविडकाल) में रहा, जब 10वीं में 99.09 प्रतिशत और 12वीं की परीक्षा में 99.56 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया था। उक्त विशेष परिस्थितियों वाले वर्ष को छोड़ दें, तो इस वर्ष यह सर्वाधिक है।

इंटर में 10.79 और हाईस्कूल में 9.42 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ‘सम्मान’ सहित उत्तीर्ण
इंटरमीडिएट में 10.79 प्रतिशत (9 हजार 937 छात्र-छात्राएं) ‘सम्मान सहित’ उत्तीर्ण हुए। कुल 37 हजार 581 (40.84 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने फर्स्ट डिवीजन पाई। सेकेंड डिवीजन से 30 प्रतिशत (27 हजार 607) और थर्ड डिवीजन से 0.24 (226) परीक्षार्थी पास हुए। इसी तरह, हाईस्कूल में 9.42 प्रतिशत (10 हजार 594) छात्र-छात्राओं ने परीक्षा ‘ससम्मान’ उत्तीर्ण की। हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या 31 हजार 116 (27.68 प्रतिशत) हैं। 44 हजार 320 (कुल 39.43 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने सेकेंड और 14 हजार 139 (कुल 12.58 प्रतिशत) परीक्षार्थियों ने थर्ड डिजीवन से परीक्षा पास की।

प्रदेश में हाईस्कूल और इंटर दोनों में बागेश्वर जिला रहा टॉप पर
प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों ही के परीक्षा परिणाम में कुुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले का डंका बजा है। हाईस्कूल में कुल 95.42 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में कुल 93 प्रतिशत रिजल्ट के साथ बागेश्वर प्रदेश के सभी 13 जिलों में शीर्ष पर रहा।

मुख्यमंत्री ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को दी बधाई, अनुतीर्ण परीक्षार्थियों से निराश न होने की अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा-2024 के सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। साथ ही उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह आपके कठिन परिश्रम और लगन का प्रतिफल है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप आने वाले समय में भी राज्य और देश का नाम अवश्य रोशन करेंगे।’ धामी ने आगे कहा, ‘परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी निराश न हों। उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों पर दबाव न बनाएं, बल्कि उनका साथ दें। ये जीवन में सफलता का आखिरी मापदंड नही है। आप सभी पूर्ण मनोयोग से और अधिक मेहनत के साथ प्रयास कर सफलता को प्राप्त कर सकते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *